लखीसराय में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, एक लाख नगद व गहने भी बरामद

लखीसराय. जिले के कवैया थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर को घटित चोरी के एक मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने एक घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नगदी और सोने के आभूषण तथा अन्य सामान चुरा लिये थे।
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित रामरत कनोडिया की शिकायत पर मामले के अनुसंधान के लिए एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के उपरांत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे एक लाख एक हजार रुपये नगद एवं अन्य सामान जब्त हुये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखीसराय के प्रभाकर कुमार उर्फ मुन्ना बाबा, जमुई के गिद्धौर थाना के विकास रावत, बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के जितेंद्र कुमार, लखीसराय के प्रहलाद कुमार उर्फ कारू और बेगूसराय के राकेश कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख नगद, सोने के आभूषण, तीन मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है।