बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठ पर्व में शामिल होने पैतृक आवास पहुंचे दो बच्चे समेत पांच लोग गैस सिलेंडर फटने से जख्मी, चार लोग एक ही परिवार के

छठ पर्व में शामिल होने पैतृक आवास पहुंचे दो बच्चे समेत पांच लोग गैस सिलेंडर फटने से जख्मी, चार लोग एक ही परिवार के

NAWADA : नवादा एक बड़ी खबर सामने आ रही है जान गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती मामला रविवार का है जहां जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र हिसुआ डीह, मुंशी टोला के एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी जख्मी की हालत चिंताजनक बताया जा रहा है । 

मिली जानकारी के अनुसार टेकारी गया में रह रहे आलोक कुमार छठ पर्व मनाने अपने पैतृक आवास हिसुआ डीह मुंशी टोला पहुंचा था। उनके राजगीर रोड हिसुआ निवासी भाई के यहां छठ पर्व हो रहा था। रविवार की सुबह में अपने बंद घर में खाना बनाने के लिए दो साल से रखे गैस टंकी को खोला तो वह ब्लास्ट कर गया। जिसमें आलोक कुमार पिता नंद लाल, अनुराधा पति आलोक कुमार , पिंटु कुमार पिता लल्लू प्रसाद,मिथुन कुमार 5 वर्ष , व्यूटी कुमारी 4 साल जख्मी हो गया। 

आनन- फानन सभी को इलाज के लिए हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया। हादसे में सभी की हालत चिंताजनक है। घटना के बाद पूर्व विधायक अनिल सिंह हिसुआ पीएचसी पहुंचे और पावापुरी के मुख्य चिकित्सक से बात किया और बेहतर सुविधा अविलंब देने की आग्रह किया । घटना की सूचना से पुरा हिसुआ में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर हिसुआ थानाध्यक्ष दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई पुरी किया।

Suggested News