बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोसी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव हुए जलमग्न, बाढ़ में फंसा सैकड़ो परिवार

कोसी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव हुए जलमग्न, बाढ़ में फंसा सैकड़ो परिवार

Supaul : जिले में कोशी नदी एक बार फिर उफान पर है। पिछले चार दिनों से समीपवर्ती देश नेपाल में भारी बारिश की वजह से कोशी के जलस्तर में बेतहासा वृद्धि हुई है। जिसकी वजह से सुपौल जिले में कोशी तटबन्ध के अंदर सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। 

गांवों में कोशी का पानी घूस जाने के कारण लोग उंचे स्थानों के लिए पलायन कर रहे है। जिले के विभिन्न छह प्रखंड के हजारों घरों में बाढ़ की चपेट में आ गया है। इतना ही नहीं कोसी की तेज जल धारा में कटकर कई गांवों का सड़क संपर्क भी भंग हो चुका है। 

आलम यह है कि कोशी नदी के तेज धाराओं के बीच से लोग गुजरने को मजबूर हैं। बाढ़ की चपेट में आए लोग कोशी की तेज धारा के बीच अपने परिवार के सदस्यों और मवेशी को लेकर ऊँचे स्थानों पर जा रहे है।  

इन इलाकों में बाढ़ का संकट पैदा होने के बाद जिला परिषद के पति साहेबजान ने सरकारी स्तर पर नाव, और सरकारी सुविधाओं की की मांग की है। वही मो. असद ने बाढ़ पीड़ितों के बीच अपने स्तर से राहत कार्य और खाद्य साम्रगी का वितरण करने में जुटे है। 

सुपौल से अल्ताफ राजा की रिपोर्ट



Suggested News