बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबरः बिहार में पहली दफे 'ओमीक्रान' के एक साथ 27 केस मिले, IGIMS में 32 सैंपल की हुई जांच

बड़ी खबरः बिहार में पहली दफे 'ओमीक्रान' के एक साथ 27 केस मिले, IGIMS में 32 सैंपल की हुई जांच

पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। आईजीआईएमएस में पहली दफे हुई जांच में ओमीक्रॉन के 27 मरीज मिले हैं। आईजीएमएस ने पहली दफे 32 कोरोना मरीजों का सेंपल लिया और जांच की गई। जांच में चौंकाने वाली यह है कि कुल सैंपल में 85 फीसदी ओमीक्रॉन के मरीज मिले हैं।

32 कोरोना मरीजों का लिया गया था सैंपल 

आईजीआईएमएस की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसमें 32 सैंपल में 27 ओमीक्रान के मरीज मिले । इसके अलावे डेल्टा के 4 व एक अन्य मरीज मिले हैं। आईजीआईएमएस ने सैंपल कलेक्ट किया इसके बाद प्रोसेस में 7-10 दिनो लगे। इसके बाद पूरी रिपोर्ट सामने आई है। 

बता दें, बिहार में पहले ओमीक्रान वेरियंट की जांच की सुविधा नहीं थी। पहले सैंपल जैंच के लिए बाहर के लैब में भेजा जा रहा था। लेकिन सीएम नीतीश के आदेश पर पटना के आईजीआईएमएस में जांच की सुविधा बहाल हुई। हालांकि सभी कोरोना मरीजों में ओमीक्रान की जंच संभव नहीं है। कुछ सैंपल ही जांच किये जा रहे हैं। 

Suggested News