बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

श्रावणी मेले में कांवरियों की सुरक्षा के लिए पहली बार अश्वारोही दस्ते का हुआ गठन, पथ पर दो टुकड़ियों की तैनाती

श्रावणी मेले में कांवरियों की सुरक्षा के लिए पहली बार अश्वारोही दस्ते का हुआ गठन, पथ पर दो टुकड़ियों की तैनाती

BHAGALPUR : इस साल श्रावणी मेले की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कुछ दिन पहले एक कांवरियां की हत्या की घटना सामने आई थी। जिसके बाद अब कांवरियों की सुरक्षा के लिए पहली बार भागलपुर पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अश्वारोही दस्ता का गठन किया गया है। अब पुलिस के जवान घोड़े पर सवार होकर कांवरिया पथ की निगरानी कर रहे हैं।

सुल्तानगंज से कमराय तक निगरानी

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घुड़सवार पुलिस 24 घंटे शिव भक्तों की सुरक्षा में लगी है। 5 अश्वारोही दस्ता घोड़े पर सवार होकर दो टुकड़ियों में भ्रमणशील है। भागलपुर जिला अंतर्गत पड़ने वाला क्षेत्र सुल्तानगंज से कमराय तक अश्वारोही पुलिस का दस्ता संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है। 

एसपी ने बताया कि क्यों बनाया अश्वारोही दल

श्रावणी माह में कांवड़ियों की भीड़ का फायदा उठाकर कुछ चोर श्रद्धालुओं का सामान चोरी कर खेतों की ओर भाग जाते थे। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस बेबस बनी रहती थी। क्योंकि खेतों में पुलिसिया वाहन का चलना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में अश्वारोही पुलिस जवानों के दस्ते का गठन श्रावणी माह में श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। 

कांवरियों को भी मिल रही मदद

इतना ही नहीं किसी श्रद्धालु का सामान अगर किसी दुकान में छूट जाता है, तो ऐसे में भी अश्वारोही पुलिस उस समान को मोबाइल की मदद से मालिक तक पहुंचा देती है। साथ ही इस काम से लोगों का विश्वास भी पुलिस की ओर बढ़ता दिख रहा है।

वहीं, भागलपुर में एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर गठित आश्वारोही टीम की जानकारी मिलने के बाद कांवरिया पथ में कांवरियों के भेष में छिपे चोर और अपराधी किस्म के लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।


Editor's Picks