बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय लॉयर्स कॉन्फ्रेंस 23-24 सितंबर को, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, बिहार से ये होंगे शामिल

भारत के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय लॉयर्स कॉन्फ्रेंस 23-24 सितंबर को, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, बिहार से ये होंगे शामिल

DESK. भारत के इतिहास में पहली बार, बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा आगामी 23-24 सितंबर,2023 को एक भव्य अंतरराष्ट्रीय लॉयर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस  डी वाई चंद्रचूड़, हाई कोर्ट जज, वरीय अधिवक्तागण समेत देशभर से विधि के क्षेत्र के दिग्गज भाग लेंगे।

 चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रभारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लार्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फोर जस्टिस कार्यक्रम के सम्मानित सदस्य होंगे।  इस कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमानी तथा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की भी शामिल होंगे।

बीसीआई  के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि 10 सत्रों में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में दिग्गज और अनुभवी लोगों से ज्ञान औऱ अनुभव प्राप्त किया जा सकेगा। पूरे कार्यक्रम को बीसीआई के यू ट्यूब लिंक पर लाइव देखा जा सकता है। उन्होंने देशभर के अधिवक्ताओं से वर्चुअल  कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। मिश्रा ने आगे बताया कि बिहार राज्य से बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, राज्य बार कॉउन्सिल के अन्य सदस्य व अधिवक्तागण भी भाग लेंगे। 

कार्यक्रम नई दिल्ली के मौलाना आज़ाद रोड स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम बार कॉउन्सिल इंग्लैंड एंड वेल्स, द लॉ सोसाइटी ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स, एंड द कॉमनवेल्थ लॉयर्स एसोसिएशन की सहभागिता से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आगामी 24 सितंबर,2023 को किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय किशन कॉल, जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस पी एस नरसिम्हा समेत अन्य गणमान्य भी इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे।

Editor's Picks