बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहली बार नगर पंचायत लौरिया में हुआ वाहन पार्किंग का डाक, 75लाख 50 हजार रुपया की लगी बोली

पहली बार नगर पंचायत लौरिया में हुआ वाहन पार्किंग का डाक, 75लाख 50 हजार रुपया की लगी बोली

प•चम्पारण के लौरिया नगर पंचायत बस व टैक्सी स्टैंड का नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार 75लाख 50 हजार रुपया में हुआ डाक. आखिरी बोली शिवेन्द्र ठाकुर ऊर्फ रितेश ठाकुर ने बताया कि  उन्होंने  अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नसीम खान से पचास हजार रुपया अधिक का बोल लगाया.

कुल सात लोग तप्पु ठाकुर शिवेन्द्र उर्फ रितेश ठाकुर प्रमोद कुमार अंशु कुमार इमरान खान रंजीत कुमार और नसीम खान इस डाक में भाग लिए .जिसमें से सबसे अधिक बोली शिवेन्द्र ने लगाया. बतादे कि नगर पंचायत के स्टैंड का यह पहला डाक है जो मात्र पांच माह के लिये हुआ है . डाक के दौरान पूरा नगर पंचायत पुलिस छावनी मे बदला रहा . डाक के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई. नगर पंचायत के सभापती सीता देवी उपसभापति , नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद उपस्थित रहे .

लौरिया नगर पंचायत में आयोजित वाहन पार्किंग का डाक इओ लक्ष्मण प्रसाद मुख्य पार्षद सीता देवी उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी व सशक्त कमिटी के उपस्थिति में हुआ डाक.दो सौ सत्तहतर राउंड के डाक में शिवेन्द्र ठाकुर उर्फ रीतेश ठाकुर ने पचहत्तर लाख पच्चास हजार रुपए बोलकर नगर पंचायत लौरिया के वाहन पार्किंग का डाक लिए.इस संबंध में नगर पंचायत लौरिया के इओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया की वाहन पड़ाव की बंदोबस्ती उच्चतम बोली लगाने वाले शिवेन्द्र ठाकुर के नाम की है। वहीं पचहत्तर लाख की बोली बोलकर सिटी ग्रुप के नसीम सरेंडर कर गए.वहीं लौरिया वाहन पार्किंग का डाक पुर्व प्रमुख परमानंद ठाकुर व उनके पुत्र राजु ठाकुर का दबदबा रहा.

Suggested News