बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठे चरण के लिए शिक्षकों के नियोजन का आवेदन पत्र का प्रारुप जारी, 27 अगस्त से जमा होगा आवेदन

छठे चरण के लिए शिक्षकों के नियोजन का आवेदन पत्र का प्रारुप जारी, 27 अगस्त से जमा होगा आवेदन

PATNA : शिक्षा विभाग ने छठे चरण के लिए नियुक्ति का शिड्यूल एक जुलाई को ही जारी किया था। उस शिड्यूल के तहत राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के तहत शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन पत्र 27 अगस्त से जमा किये जा सकेंगे। अंतिम रूप से चयनित एसटीईटी उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र 29 नवम्बर को जिलास्तर पर दिये जाएंगे। .

मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने आवेदन पत्र का प्रारूप जारी कर दिया। जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा नगर माध्यमिक तथा नगर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग दो आवेदन प्रारूप जारी किये गये हैं। इन सभी नियोजन इकाइयों में 27 अगस्त से लेकर 26 सितम्बर तक अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकेंगे। 

वहीं मेधा सूची की तैयारी 27 सितम्बर से आरंभ होगी। 9 अक्टूबर तक इसे पूर्ण करना है। मेधा सूची पर अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आपत्ति करा पायेंगे तथा इनका निराकरण 11 नवम्बर तक होगा। 15 नवम्बर को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा। इस सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान 18 से 22 नवम्बर तक किया जाएगा।

Suggested News