बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने महागठबंधन पर किया जोरदार हमला, कहा- राज्य में तेजी से बढ़ रहा अपराध, कुर्सी बचाने में जुटे सीएम
 
                    KHAGARIA: बिहार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक रामसूरत राय शनिवार को खगड़िया पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि बिहार में जब से महा गठबन्धन की सरकार बनी है, तब से अपराध और भ्रष्टाचार में तेजी आई है।हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामलों में बढ़ोतरी हुई है।ऐसा लगता है मानो पुलिस का इकबाल खत्म हो गया हो गया है।
उन्होंने कहा कि, बिहार में नव निर्मित पुल ताश की पत्ते की तरह ध्वस्त हो रहे हैं। लेकिन सरकार पुल निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। पूर्व मंत्री ने कहा कि डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार देने के वादों को पूरा नहीं किए। उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार बनते ही लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगी। लेकिन रोजगार देना तो दूर नौकरी के लिए प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सरकार लाठी चार्ज करवाती है।
वहीं बारसोई में बिजली के लिए प्रदर्शन के दौरान चलाई गई गोली में तीन लोगों की जान चली गई। जिसे लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि, बिजली मांगने पर गोली बरसाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार तुष्ठिकरण की सरकार चला रही है। सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश कर रही है। बाकी जनता जाए भाड़ में, इन्हें कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार एनडीय सरकार से बाहर जा कर महागठबंधन की सरकार में शामिल हुए हैं। तब से इनका इकबाल खत्म हो गया है। हर दिन चोरी, हत्या, लूटपाट जैसी घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस की इकबाल तो अब है ही नहीं। अपराधी सारे आम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बालू माफिओं और शराब तस्करों का आतंक बढ़ते जा रहा है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    