बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा इनके पास जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा इनके पास जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं

AURANGABAD : औरंगाबाद में सूबे के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता सुरेश पासवान ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने डंके की चोट पर कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बिहार के तमाम सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा पहले यह बताएं की उनके पास जुमलेबाजी के अलावे है क्या? जबकि मौजूदा जातीय जनगणना में इंडिया गठबंधन के पास 55 प्रतिशत वोटर हैं। यहां सिर्फ वोटर ही नहीं बल्कि वर्कर और कैडर भी हैं। 

पांच राज्यों के होने वाले चुनाव में भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास उम्मीदवार कहां है। स्थिति यह हो गई है कि एमपी को विधानसभा चुनाव लड़वाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी देश के प्रत्येक राज्य में आंतरिक कलह से जूझ रही है और इंडिया गठबंधन का जनाधार बढ़ रहा है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News