बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को राज्यकर्मी के दर्जे और पदस्थापना में हो रही देरी पर की चर्चा

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को राज्यकर्मी के दर्जे और पदस्थापना में हो रही देरी पर की चर्चा

PATNA : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्यकर्मी के दर्जे व पदस्थापन में अकारण हो रही देरी की ओर शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है। साथ ही पुष्कर ने ए.एन.ओ. ( एन.सी.सी. प्रशिक्षित शिक्षकों) का पदस्थापन व सामंजन छात्र हित में एन.सी.सी. आच्छादित विद्यालयों में ही करने की मांग की।

वहीँ आनंद पुष्कर ने सक्षमता - 2 की परीक्षा एवं प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा की तिथि एक ही दिन 28 जून को न कराकर इसमें सुविधाजनक बदलाव करने की भी मांग शिक्षा मंत्री से की। पुष्कर द्वारा शिक्षकों के इन सारे मुद्दे पर शिक्षा मंत्री, बिहार से मिलकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके लिए लिखित रूप में अनुरोध पत्र भी शिक्षा मंत्री को दिया गया। शिक्षा मंत्री ने सारे पहलुओं पर गौर फ़रमाया व सभी समस्याओं के निदान हेतु शीघ्रताशीघ्र सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

शिक्षक हित में आनंद पुष्कर की पहल पर शिक्षकों में काफी उत्साह इस बात को लेकर है कि भले ही स्वर्गीय केदारनाथ पाण्डेय अब उनके बीच नहीं रहे। लेकिन उनकी चिंता करने वाले वास्तविक शिक्षक हितैषी सबसे श्रेयस्कर आनंद पुष्कर उनके बीच आज मौजूद हैं।

Editor's Picks