पूर्व मंत्री रघुनाथ झा की 5 वीं पुण्यतिथि आज, शिवहर में पौत्र ने गरीबों के बीच कम्बल का किया वितरण

SHEOHAR : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के 5 वी पुण्यतिथि के अवसर पर शिवहर स्थित उनके आवासीय परिसर में उनके प्रपौत्र राकेश कुमार झा व जदयू नेता नवनीत कुमार झा के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजद के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग एवं उद्यम राज्य मंत्री थे। शिवहर जिला का निर्माण भी 1995 में पंडित रघुनाथ झा द्वारा कराया गया था। गरीबों वंचितों तथा जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर उन्होंने ख़ूब संघर्ष किया था।
बता दें की वे लगातार 6 बार शिवहर से विधायक रहे तथा दो बार क्रमश: गोपालगंज और बेतिया के सांसद रहे। वे बिहार सरकार के डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों के मंत्री रहे थे। इस दौरान उनके पौत्र के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया है और उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट