पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर पूर्व विधायक फैसल रहमान ने जताया शोक,कहा- हमने अपना अभिभावक खो दिया

DESK: राजद के कद्दावर नेता, सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। उनके निधन के बाद शोक-संवेदनाओं का दौर जारी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद,तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है। लालू प्रसाद यादव के बेहद क़रीबी और बिहार के जननेता डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के निधन पर राजद नेता ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान ने शोक व्यक्त किया है । 

उन्होंने कहा कि  उनके असामयिक इंतक़ाल से मैं व्यक्तिगत तौर पर बहुत आहत हूँ। वह मेरे पिता स्व.मोतिउर्रह्मान साहब के छोटे भाई की तरह थे। मुझे आज ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने अपना अभिभावक खो दिया है। फैसल रहमान ने कहा कि वो कौम के एक सच्चे मसीहा और गरीबों के हमदर्द थे । उन्हों ने जेल जाना पसंद किया लेकिन अपने उसूल से समझौता नही किया । उन्हे उनके कार्यों के द्वारा हमेशा याद किया जाएगा ।अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह उनकी मगफीरत फरमाए , और जन्नतुल फिरदौस में जगह दे ( आमीन )

उनके निधन पर  प्रखंड अध्यक्ष शम्स तबरेज , नेता मोइन अख्तर , नूर आलम खान , मुहिउददीन उर्फ कालू बाबू , पुर्व युवा जिला अध्यक्ष हामिद राजा राजू , नुरैन , जमील अख्तर , मास्टर जमील अहमद , मोहम्मद शाहिद , रंगीन खान , डॉक्टर मासूम कमाली, मिंटू यादव , वरुण मिश्रा , प्रदीप रंजन , लवकुमार यादव ने शोक व्यक्त किया है ।

Nsmch
NIHER