PATNA : बिहार तैलिक साहू सभा के पूर्व अध्यक्ष ईं. साहू कृष्णा प्रसाद की सातवीं पुण्य तिथि पर सभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर यूपी गुप्ता और उनकी टीम एवं पुरे समाज की ओर से राजधानी पटना के लंगर टोली स्थित साहू समाज भवन में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉक्टर यूपी गुप्ता और उनकी पूरी टीम की ओर से पूर्व अध्यक्ष ई. साहू कृष्णा प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर यूपी गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा तेली जाति को अति पिछड़ा में शामिल कराने में स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद का काफी योगदान रहा। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपने कार्यकाल में अधिकार सम्मेलन कर सारे तेली जाति के लोगों को एकजुट करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि आज उनका हमारे बीच नहीं होना तेली जाति के लिए अपूरणीय क्षति है। यदि मुझे सभा का अध्यक्ष बनने का मौका मिला तो उनके द्वारा तेली समाज के विकास के लिए देखे गए सपने और अधूरे कार्यों को पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा।
डॉक्टर यूपी गुप्ता ने कहा कि सभा के सभी माननीय सदस्यों के मेरा आग्रह है कि वे मुझे और मेरी पूरी टीम को अपना सहयोग देकर हमसभी को एकबार सेवा का मौका जरुर दे। ताकि मैं पूर्व अध्यक्ष के अधूरे कार्यों को पूरा कर सकू। इस अवसर पर इंजिनीयर स्व. साहू कृष्णा प्रसाद का पुरा परिवार सहित साहू समाज के सैकड़ो गणमान्य सदस्य मौजूद थे।