पटना हाईकोर्ट से आरजेडी के पूर्व विधायक को मिली राहत, महिला से दुष्कर्म मामले में गिरफ़्तारी पर लगाईं रोक

पटना हाईकोर्ट से आरजेडी के पूर्व विधायक को मिली राहत, महिला से दुष्कर्म मामले में गिरफ़्तारी पर लगाईं रोक

GAYA : पटना हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। जस्टिस संदीप कुमार की एकलपीठ ने गुलाब यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके ख़िलाफ़ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने का भी आदेश दिया है। 


पूर्व विधायक पर एक महिला ने कथित रूप से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। महिला ने वर्ष 2021 में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि उसे महिला आयोग का सदस्य बनाने का झांसा देकर पूर्व विधायक ने उसे अपने रूकनपुरा स्थित आवास पर बुलाया। उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया था।

अपनी शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि गुलाब यादव ने उसे दिल्ली एवं पुणे के विभिन्न होटल में बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर,2023 को होगी ।

Find Us on Facebook

Trending News