बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बिजली अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने का हुआ खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पटना में बिजली अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने का हुआ खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

PATNA : पटना में फर्जी बिजली अधिकारी बनकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसी मामले को लेकर कनीय विद्युत् अभियंता ने राजीवनगर थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना को दिए गए गए आवेदन में अभियंता ने कहा है की मैं अजय कुमार . कनीय विद्युत अभियंता, पाटलिपुत्र, कॉलोनी में कार्यरत हूँ। 

आज दिनांक 09/10/2023 को शाम लगभग 05:30 बजे यह सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति द्वारा बिजली अधिकारी बनकर पैसे की मांग की जा रही है। सूचना मिलते ही मेरे द्वारा एक जाँच दल का गठन किया गया जिसमें मेरे अतिरिक्त नित्यानंद सिंह, कनीय सारिणी पुरुष पाटलिपुत्रा कॉलोनी, मुकेश कुमार, कनीय सारिणी पुरुष, औद्योगिक क्षेत्र, सुशील कुमार Netwok, मंटू कुमार ओ. एम. टेक्निशियन - Edf international Astute सुपरवाईजर मौजूद थे।

जाँच दल दिनांक 09/10/2023 रोड न 05:45 बजे लगभग राजीवनगर नाला पर पहुँचे तो पाया कि दो व्यक्ति के द्वारा के पास पहुँचे उपभोक्ता से मीटर जाँचने के नाम पर पैसे की मांग की बात की जा रही थी। एक व्यक्ति के पास से smart meter Agency अथवा : EDF India का ID पाया गया जो विद्युत विभाग Ageny से निर्गत नहीं किया गया है एवं ID पर नाम Randhir Singh , Designation- meter changing था।  जांच दल के सदस्य नित्यानंद सिंह, कनीय सारिणी के द्वारा राजीवनगर थाना को सूचना दिया गया। राजीवनगर थाना पुलिस स्थल पर पहुँचकर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 

थाना में दोनों व्यक्ति का नाम पूछताछ के दौरान मो. शमीम सिधकी, पता - मार्शल - बजार, मो. 8298366049 एवं मों शब्बीर आलम पता , जानीपुर AIMS के पीछे मो. 8789178830 बताया, जो 20 से भिन्न / अलग है। दोनो व्यक्ति के पास 02. mos (दो) मीटर Fixing SLIP पाया गया जो पूर्णतः फर्जी है जिसे विद्युत विभाग से निर्गत नहीं किया गया है।

Suggested News