कटिहार - पूरे बिहार में साक्षमता पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी है. कटिहार में भी लगभग चार हज़ार से अधिक सक्षमता पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग डीआरसी भवन में चल रहा है.
बड़ी बात यह है कि इस काउंसलिंग की मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी खुद से कर रहे हैं .ताकि सभी चीज व्यवस्थित रहे, काउंसलिंग पूरा करने के वाले शिक्षक अभ्यार्थी भी व्यवस्था से संतुष्ट दिखते हैं .
हालांकि अन्य जिला से आये अभ्यार्थी कहते हैं अगर गृह जिला में मौका मिल जाए तो और बेहतर होता. कटिहार डीआरसी भवन में चल रहे साक्षमता पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कांउंसलिंग के लिए पांच स्लॉट में बांटा गया है. शिक्षक अभ्यर्थियों का कठिनाई न हो इसका ध्यान रका जा रहा है. सूचनाओं का अदान प्रदान बेहतर ढ़ंग से हो रहा है.
वही सक्षमता पास अभ्यर्थियों का कहना है कि नियोजित शिक्षकों के बारे में सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है. उनका कहना है कि पारिवारिक कठिनाईयों के कारण दूर ज्वाइन करने से कठिनाई होगी.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह