अवैध दरगाह गिराने को लेकर जमकर उपद्रव, एक की मौत, DSP सहित 4 पुलिसवाले घायल, पुलिस चौकी में तोड़फोड़

DESK. एक अवैध दरगाह को गिराने के नोटिस को लेकर हुई झड़प में गुजरात के जूनागढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पुलिस उपाधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। नोटिस दिए जाने के बाद हिंसा भड़क गई और कम से कम 200-300 लोग शुक्रवार शाम को दरगाह के पास जमा हो गए, पुलिस अधिकारियों पर पथराव किया, एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और पुलिस वाहनों को भी आग लगा दी।

हंगामा उस वक्त हुआ जब जूनागढ़ नगर निगम के अधिकारी दरगाह के बाहर नोटिस लगाने के लिए मजेवाड़ी गेट के सामने पहुंचे. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 174 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के वीडियो में धार्मिक ढांचे के आसपास 200-300 लोगों को विध्वंस का विरोध करते हुए दिखाया गया है। उन्हें चिल्लाते और पुलिस वाहनों पर पथराव करते सुना जा सकता है। जब भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू किया, तो पुलिस अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई में उन्मादी भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे।

मजेवाड़ी गेट के पास एक मस्जिद को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस दिया गया था। कल लगभग 500-600 लोग वहां जमा हुए थे। पुलिस उन्हें सड़क को अवरुद्ध नहीं करने के लिए समझा रही थी। लगभग 10.15 बजे पथराव किया गया। और लोग पुलिस पर हमला करने के लिए आए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस घटना में पुलिस कर्मी घायल हो गए। 174 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Nsmch
NIHER