बांस से जुड़े उत्पाद तैयार कर अपनी किस्मत बदल रहा है ग्रैबियल, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मिली थी तारीफ

बांस से जुड़े उत्पाद तैयार कर अपनी किस्मत बदल रहा है ग्रैबियल, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मिली थी तारीफ

KATIHAR : ससुराल से बंबू प्रोडक्ट निर्माण के सीख ले कर आये कटिहार के गैब्रियल मरांडी ने अपने मेहनत के दम पर बिहार में एक अलग पहचान बनायी है, उनके द्वारा बांस से बनाये गए सामानों की बिक्री अब महानगरों में हो रही है, साथ ही बिहार के कई महत्वपूर्ण आयोजन जिसमे हाल के दिनों में मुख्यमंत्री के दौरे पर भी बांस से बनाये गए छोटे-छोटे आकर्षक सामान जिसमें सिंगार बॉक्स, हेयर क्लिप, कान के बाली, पेंटिंग बॉक्स और खिलौना जैसी चीजें शामिल है उसका प्रदर्शनी सह स्टॉल भी लगाया गया था।

 गैब्रियल अब जीविका दीदियों को बांस से सिखाये जाने वाले सामानों के लिए मास्टर ट्रेनर के तौर पर भी सेवा देते है, जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से अच्छे रकम भी मिलता है। गैबरियल कहते हैं कि वह पड़ोसी राज्य बंगाल में अपने ससुराल से यह कारीगरी सिख कर आया है और मनिहारी के सुदूर इलाके में  अपने पत्नी के साथ मिलकर यह सामान तैयार करते हैं जो अलग-अलग माध्यम से महानगरों के बाजार तक अच्छे दामों में बिक जाता है, 

इसके अलावा जीविका में मास्टर ट्रेनर के रूप में भी सेवा देकर वह बेहद खुश है, सुदूर इलाके में इस दंपति गैबरियल और उसकी पत्नी रेबिका ने इस काम के सहारे न सिर्फ अपने परिवार के आर्थिक आमदनी का जरिया आसान क्या है बल्कि समाज के एक बड़ा वर्ग खासकर ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार की एक नई राह तैयार कर रहे हैं।

Find Us on Facebook

Trending News