बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिल्डिंग तोड़ने के दौरान 15 फीट गड्ढे में गिरा मजदूर, मौके पर मची अफरा तफरी

बिल्डिंग तोड़ने के दौरान 15 फीट गड्ढे में गिरा मजदूर, मौके पर मची अफरा तफरी

VAISHALI : कहते है की मारनेवाले से बचानेवाला बड़ा होता है. ऐसा ही मामला सोनपुर में सामने आया है. जहाँ रेलवे स्टेशन के पूर्वी इलाके में रेलवे के कार्य विभाग की पुरानी बिल्डिंग तोड़ने के दौरान मजदूर 15 फीट गड्ढे में गिर गया. जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यही नहीं गड्ढे में गिरने के बाद तकरीबन 4 फीट मिट्टी के अंदर मजदूर दब गया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 

हालांकि राहत की बात यह है कि स्थानीय लोगों, मजदूरों और जेसीबी मशीन की मदद से मजदूर को बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सभी लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. मजदूर बेगूसराय का रहने वाला राजा कुमार बताया जा रहा है. बाद में गड्ढे से निकाले जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

सब कुछ सामान्य पाए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि इस को लेकर रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग तोड़ने के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिसके चलते मजदूर की जान जाते-जाते बची और वह बाल-बाल बच गया.

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News