बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंगा के अभ्यारण्य क्षेत्र में मिला डॉल्फिन का शव,उठे कई सवाल...

गंगा के अभ्यारण्य क्षेत्र में मिला डॉल्फिन का शव,उठे कई सवाल...

N4N DESK: भागलपुर में एक बार फिर से डॉल्फिन का शव मिला है।इस बार तो गंगा के संरक्षित अभ्यारण्य क्षेत्र से  संदिग्ध हालत में डॉल्फिन का शव बरामद कििया गया है। संरक्षित डॉल्फिन का शव सुल्तानगंज के बालू घाट पर मिला है।

शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी है।संरक्षित प्राणी डॉल्फिन की मौत कैसे हुई इसके बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है।इसके पहले भी कई डॉल्फिन का शव बरामद किये जा चुके हैं।

बताया जाता है कि गंगा नदी में करंट वाली जाल लगाने और बड़ी नाव के परिचालन की वजह से कई डॉल्फिन की जान चली गई है।वहीं इस इलाके में डॉल्फिन को मारकर सप्लाई करने वाले गिरोह भी सक्रिय हैं।बताया जाता है कि डॉल्फिन को मारकर इसके शरीर के तेल निकाला जाता है जो उत्तेजक दवाईयां बनाने में काम आती है।

सुल्तानगंज से कहलगांव तक है डॉल्फिन अभयारण्य क्षेत्र

बिहार सरकार ने  गंगा नदी के सुल्तान से कहलगांव तक डॉल्फिन अभ्यारणय क्षेत्र घोषित किया हुआ है।इसको संरक्षित करने को लेकर बड़ी राशि खर्च की जाती है।बावजूद इसके डॉल्फिन के शिकार पर लगाम नहीं लग रहा।एक बार फिर से संदिग्ध अवस्था में मिले शव से कई सवाल उठ रहे हैं।

Suggested News