बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज जहरीली शराब काण्ड में सजा पर बोले पूर्व मंत्री नीरज कुमार, कहा गरीबों के साथ क्रूर मजाक हुआ था

गोपालगंज जहरीली शराब काण्ड में सजा पर बोले पूर्व मंत्री नीरज कुमार, कहा गरीबों के साथ क्रूर मजाक हुआ था

PATNA : गोपालगंज जहरीली शराब कांड मामले में 9 आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 4 महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू एमएलसी नीरज कुमार के कहा की राज्य सरकार ने शराबबंदी का निर्णय लिया. 

उन्होंने कहा की उसके पहले गोपालगंज की यह घटना मानवता को झंकझोर देनेवाला था. इसके बाद एडीजे 2 ने 9 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. उहोने कहा की गोपालगंज में गरीब लोगों के साथ क्रूर मजाक हुआ था. इस फैसले से उस माफिया को जो इस अभियान को असफल बनाना चाहते हैं. उन्हें न्यायपालिका की शक्ति का एहसास होगा. साथ ही शराबबंदी को भी बल मिलेगा.  

आपको बता दें कि साल 2016 में अगस्त महीने में नगर थाना के खजुरबानी में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही इस जहरीली शराब कांड में 6 लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी. इस पूरे मामले पर 13 लोगों को एडीजी टू कोर्ट ने दोषी ठहराया था. जिसमें से 9 आरोपियों को फांसी की सजा दी गई है.

पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट


Suggested News