बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया डीएम ने बिहार लघु उद्यमी योजना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, लाभुकों की करें मदद

गया डीएम ने बिहार लघु उद्यमी योजना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, लाभुकों की करें मदद

GAYA : बिहार सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना बिहार लघु उद्यमी योजना के सम्बंध में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिला परिषद सभागार में सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व कर्मचारी एव ज़िला उद्योग विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया । 

बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि 06 हजार मासिक आय वाले व्यक्तियों जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं वो इस योजना से तहत आवेदन कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से सभी राजस्व कर्मचारियों का दायित्व रहेगा कि आय प्रमाण पत्र बनवाने में लोगो को मदद करे। जो भी आवेदन आय प्रमाण पत्र बनाने संबंधित आते हैं, उसे तुरंत निष्पादित करे। आवेदन को लंबित ना रखे। 

इस योजना में 2 लाख रुपया का अनुदान 3 किस्तो में यथा प्रथम क़िस्त 25% , दुसरा क़िस्त 50% और अंतिम क़िस्त 25% के रूप में दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक निश्चित है। इच्छुक व्यक्ति हर हाल में अपना आवेदन करवा सकते हैं। इस योजना में 61 प्रकार के उद्योग शामिल हैं जो फूड प्रोसेसिंग, मिठाई उत्पादन, लकड़ी फर्नीचर, कंस्ट्रक्शन कार्य, दैनिक उपयोगिता सामग्री, ग्रामीण इंजीनियरिंग, रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस, सेवा उद्योग, टेक्सटाइल उद्योग, हस्तशिल्प सहित अन्य उद्योग शामिल है। इनमें से किसी एक ट्रेड में आप आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिए मुख्य रूप से किसी भी समुदाय के व्यक्ति जिनकी मासिक आय ₹6000 हो। वह अपना आय प्रमाण पत्र के साथ-साथ बिहार का निवासी, मोबाइल नंबर लिंक आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, यदि वह विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र कागजात अनिवार्य रूप से देना होगा।बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Suggested News