बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया एसएसपी ने किया ऐलान, फरार नक्सलियों को गिरफ्तार करने/सूचना देनेवाले को मिलेगा 3 लाख रूपये का इनाम

गया एसएसपी ने किया ऐलान, फरार नक्सलियों को गिरफ्तार करने/सूचना देनेवाले को मिलेगा 3 लाख रूपये का इनाम

GAYA : कुख्यात नक्सली के विरुद्ध सूचना देने वाले को पुरस्कार की घोषणा किया गया है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने एक लेटर जारी कर बताया की अगर कोई भी पुलिस कर्मी जो फरार नक्सली को गिरफ्तार करेगा अथवा कोई भी नागरिक फरार नक्सली के संबध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा। वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने का अधिकारी होगा।

इसमें सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। दरअसल बिहार सरकार गृह विभाग का संकल्प ज्ञाप सं 03 विविध 607/2001 तदनुसार पुलिस मुख्यालय का ज्ञापंक 1802 अभियान एसआईजी पटना के द्वारा गया जिला के कुख्यात नक्सलियों के विरुद्ध अगले दो वर्षो के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है। 

नक्सली में नंदलाल यादव उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान जी पिता बाबुई यादव, तरवाडीह मैगरा थाना,को गिरफ्तारी करने वाले को तीन लाख रुपए से नवाजा जाएगा। वही राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव पिता बूटी यादव कनरगढ़ थाना कोठी को भी गिरफ्तार करने वाले को तीन लाख रुपए दिया जाएगा। जबकि बैजनाथ मांझी पिता चरित्र भुइंया मोहब्बत पूर थाना शेरघाटी के रहने वाले को गिरफ्तारी करने पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया की जानकारी मिलने पर वे शेरघाटी मैगरा और कोठी थाना  में जानकारी दे सकते है। उनका नाम और पता को गोपनीय रखा जाएगा। गौरतलब है की ये तीनो नक्सली कई घटना को अंजाम दे चुके है।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News