बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नौकरी दो या डिग्री वापस लोः NSUI के राजभवन मार्च के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, 1दर्जन कार्यकर्ता हुए जख्मी

नौकरी दो या डिग्री वापस लोः NSUI के राजभवन मार्च के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, 1दर्जन कार्यकर्ता हुए जख्मी

PATNA: देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई ने राजभवन मार्च का आयोजन किया था. NSUI बिहार की तरफ से गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से राजभवन मार्च निकाला गया। लेकिन पटना पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। कार्यकर्ता नौकरी दो या डिग्री वापस लो के नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ने देना चाहती थी। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़ना चाहे फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। 

पुलिस की लाठीचार्ज में एनएसयूआई के कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि रोजगार की बात करने पर सुशासन की पुलिस ने छात्रों की बर्बर तरीके स पिटाई की है, जिसमें दर्जनों छात्र नेता जख्मी हो गए। बिहार में रोजगार मांगना भी अपराध हो गया है। वहीं यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष भी पुलिस की लाठीचार्ज में घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाह हो गई है। जब बेरोजगार नौकरी मांगते हैं तो उन्हें लाठियां मिलती है।

Suggested News