हो जाइए तैयार, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, विश्व कप के सबसे बड़े मैच की तारीख नोट कर लीजिए

PATNA : इस साल भारत में होनेवाले वनडे विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके साथ विश्व कप के सबसे बड़े मैच की तारीख भी जारी कर दी गई है। भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने सामने होगी, जगह होगी दुनिया की सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम और तारीख होगी 15 अक्टूबर।
आईसीसी ODI वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारतीय जमीन पर खेला जाना है. बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को ड्राफ्ट शेड्यूल भेज दिया गया है और उसपर सभी देशों से फीडबैक ले लिया गया है. अब वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी की ओर से जल्द ही शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है।
बता दें कि इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैचों का आयोजन होना है. भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहले ही इस मेगा इवेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं बाकी की दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में इस महीने शुरू होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे शामिल हैं.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला मैच, 19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मैच
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में गत चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। 2019 के ओडीआई वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी मुकाबले राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे, जहां प्रत्येक टीम दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेगी. यानी ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद सभी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी होंगी. ग्रुप-स्टेज में टॉप-चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल मुकाबला 15 और 16 नवंबर को खेले जाने की संभावना है. वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा, जो टूर्नामेंट के शुरुआती गेम की भी मेजबानी करेगा
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अन्य बड़े मैचों में 29 अक्टूबर को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, 4 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और 1 नवंबर को पुणे में न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के मुकाबले 9 शहरों में खेलेगी. वहीं पाकिस्तानी टीम के ग्रुप स्टेज के मैच पांच वेन्यू पर आयोजित होंगे.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बंग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर, बेंगलुरु
पाकिस्तान टीम का पूरा शेड्यूल
6 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर टीम, हैदराबाद
12 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर, हैदराबाद
15 अक्टूबर बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर बनाम क्वालिफायर, बेंगलुरु
23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
5 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर बनाम इंग्लैंड, कोलकाता