बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घर लक्ष्मी बिल्डकॉन का खेलः न 'घर' दिया न 'लक्ष्मी' ही लौटाया था, अब RERA ने सूद समेत पैसा वापस करने का दिया आदेश

घर लक्ष्मी बिल्डकॉन का खेलः न 'घर' दिया न 'लक्ष्मी' ही लौटाया था, अब RERA ने सूद समेत पैसा वापस करने का दिया आदेश

PATNA:  बिहार में बिल्डरों से ग्राहकों का विश्वास उठते जा रहा है। केवल राजधानी पटना में सैकड़ों ऐसे बिल्डर हैं जिन्होंने ग्राहकों से प्लैट बुकिंग के नाम पर जिंदगी की पूरी कमाई का पैसा ले लिया। बिल्डर ग्राहकों को न फ्लैट दे रहे और न समय से पैसा लौटा रहे। पैसा वापसी के लिए ग्राहकों को कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। तब जाकर पैसे की वापसी हो पा रही. राजधानी पटना में एक ऐसी ही कंपनी है घर लक्ष्मी ब्यूल्डकॉन। इस कंपनी ने इनकम टैक्स रेसिडेंसी में प्लैट के नाम पर ग्राहकों से पैसे लिए। समय बीतने के बाद भी बिल्डर ग्राहकों को फ्लैट नहीं दे सका। मजबूरन ग्राहक को रेरा की शरण में जाना पड़ा. अब रेरा ने बिल्डर पर कार्रवाई की है. ग्राहक का पैसा सूद समेत वापस करने का आदेश दिया है। 

घर लक्ष्मी ब्यूल्डकॉन सूद समेत वापस करे पैसा  

पटना के एक ग्राहक शैलेन्द्र कुमार ने घर लक्ष्मी ब्यूल्डकॉन कंपनी के इनकम टैक्स रेसिडेंसी में फ्लैट नं. 504 बुक कराया था।2018 में बुकिंग के समय 6.75 लाख रू भी दे दिये। बिल्डर की तरफ से कहा गया कि 30 महीने में फ्लैट हैंडओवर कर दिया जायेगा। लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। ग्राहक ने 21 मई 2022 को रेरा में कंपनी के खिलाफ वाद दायर किया। इसके बाद रेरा ने  घर लक्ष्मी ब्यूल्डकॉन कंपनी के निदेशक को सूद समेत पैसा वापस करने को कहा है। रेरा ने 5 सितंबर के अपने आदेश में कहा है कि ग्राहक से जो पैसे लिये गये थे उसके बुकिंग के समय से MCLR के साथ और अतिरिक्त 3 फीसदी सूद के साथ जोड़कर राशि वापस करें। इसके लिए रेरा ने 60 दिनों का समय दिया है। साथ ही रेरा ने आवेदक से यह भी कहा है कि अन्य राहत के लिए आप से क्लेम कर सकते हैं।  

रेरा का आदेश.....






Suggested News