बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रोहतास में युवती ने इंस्टाग्राम पर लड़के को किया ब्लॉक, गुस्साए युवक ने मार दी गोली, तीन गिरफ्तार

रोहतास में युवती ने इंस्टाग्राम पर लड़के को किया ब्लॉक, गुस्साए युवक ने मार दी गोली, तीन गिरफ्तार

SASARAM : खबर रोहतास जिले के दिनारा क्षेत्र से है। जहां एक युवती ने  इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने पर युवती को गोली मारने की घटना में पुलिस ने 48 घंटे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा, खोखा, कारतूस और बाइक बरामद किया है।  जिससे नाराज होकर युवक ने उसे गोली मार दी। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना बीते मंगलवार की है। जब स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर मंगलवार को समय करीब 11 बजे दिन में सरना गांव के समीप फ्लाई ओवर के नीचे बाइक सवार दो अपराधियों ने एक छात्रा गोल्डी कुमारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. छात्रा के दाहिने हाथ और सीने में दो जगहों पर गोली लगी है. गोली चलने की आवाज से स्थानीय लोगों बीच अफरातफरी मच गयी. वहीं गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. 

इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दिनारा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. उसके बाद गंभीर स्थिति में जख्मी छात्रा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनिता निवासी स्व उपेंद्र पांडेय की पुत्र गोल्डी कुमारी अपने गांव के एक लड़की के साथ सरना विद्यालय पर प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने के लिए गयी थी. वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनो लड़कियां फ्लाई ओवर के नीचे पहुंची. जहां बाइक से अपने दो साथियों के संग पहुंचे युवक ने उसे गोली मार दी।

इस संबंध में दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इलाज के समय जख्मी छात्रा गोल्डी कुमारी से बयान लिया गया है. इसमें उक्त छात्रा ने दिनारा थाना क्षेत्र के कुम्हौरा निवासी सुशील यादव के पुत्र अनीश कुमार उर्फ डुलडुल कुमार का नाम बताया था. बयान लेने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। 

रिपोर्ट - रंजन सिंह

Editor's Picks