VIRAL VIDEO: लॉलीपॉप गाने पर इन लड़कियों के डांस ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

जब भी भोजपुरी मूवी या गाने की बात आती है तो 'तू लगावेलू जब लिपिस्टिक... हिलेला आरा डिस्ट्रिक..' का जिक्र जरूर होता है. इस गाने को सुनकर हर किसी का मन झूमने लगता है.  2011 में भोजपुरी गायक पवन सिंह के इस गाने ने बिहार ही नहीं बल्कि भारत के विभिन्न हिस्सों में धमाल मचा दिया था. शादी, पार्टी, बारात हर जगह इस गाने को सुना जाने लगा, गाने की तो रिमेक तक बनने लगी.

इस गाने पर तो अपने कई डांस देखे होंगे, बाराती डांस से लेकर प्रोफ़ेशनल डांस तक. इन दिनों इंटरनेट पर इस गाने पर दो लड़कियों का डांस सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त हिट हो गया है, इन दो लड़कियों का डांस देख कर आपका भी मन झूम जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मुंबई की डांसर शालू त्यागी ने कोरियोग्राफ किया है और वह खुद भी इसमें डांस करती नजर आ रही हैं. 

इस वीडियो को एक महीने में 398k मिल चूका है. 

<iframe height="480" src="https://www.youtube.com/embed/fX2iq6lfpi8" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>