मुजफ्फरपुर में तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आने से युवती की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर में तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आने से युवती की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना देखने को मिलती है। ताजा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव की है। जहां मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित बाइक ने एक युवती को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

बताते चलें कि पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव की है। जहां मंगलवार की देर शाम एक बाइक सवार जो सीहोर से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रहा था। उसने एक युवती जिसकी पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रेपूरा निवासी 14 वर्षीय कीर्ति कुमारी के रूप में हुई है को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके बाद युवती बुरी तरह घायल हो गई। वही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवती कीर्ति कुमारी की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची सकरा थाना के पुलिस ने आरोपी बाइक सवार दोनों युवक को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आज पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा में एनएच 28 को जाम कर दिया। जिसके बाद स्थानीय सरपंच और कुछ लोगों की तत्परता से लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन को सुचारु रुप से चालू करवाया गया।

इस मामले को लेकर स्थानीय पूर्व उप मुखिया उदय शंकर शर्मा ने बताया कि कल देर शाम एक अनियंत्रित बाइक ने युवती को जबरदस्त टक्कर मार दी थी। जिसके बाद इलाज के लिए युवती को आनन-फानन में मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए और कुछ समय के लिए एनएच 28 को बाधित कर दिया गया। लेकिन स्थानीय सरपंच पति और सकरा थाना पुलिस के द्वारा लोगो को समझा-बुझाकर आवागमन को चालू करवा लिया गया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News