कोटा में नीट की तैयारी करने गई बिहार की लड़की से हॉस्टल में हुआ दुष्कर्म, विरोध करने पर मिली अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

कोटा में नीट की तैयारी करने गई बिहार की लड़की से हॉस्टल में हुआ दुष्कर्म, विरोध करने पर मिली अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

DESK : राजस्थान के कोटा में अब तक सुसाइड की घटना ही सामने आ रही थी, अब यहां नीट की तैयारी करने गई बिहार की एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप उसे खाना पहुंचाने वाले एक मेसकर्मी पर लगा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मानें तो इस घिनौने काम में हॉस्टल के संचालक ने आरोपी का सपोर्ट किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के हवाले से यह जानकारी मिली है कि दुष्कर्म का यह मामला जवाहर नगर थाना में 10 अक्टूबर को आया और पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवायी. छात्रा की उम्र महज 15 वर्ष बतायी जा रही है। . पीड़िता ने पुलिस के सामने पूरा मामला बताया और लिखित शिकायत में बताया कि उसका टिफिन एक मेस से आता था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे टिफिन पहुंचाने वाले लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया कि आरोपित उसे टिफिन देने हॉस्टल आता था। जिससे उसकी जान-पहचान उससे बढ़ गयी थी. अक्सर खाने को लेकर उसकी बात उस टिफिन वाले से होने लगी और फिर उसने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

पीड़िता ने हॉस्टल के संचालक पर भी गंभीर आरोप लगाए. पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि जब दुष्कर्म के बारे में हॉस्टल के संचालक को बताया तो उसने साथ देने के बदले चुप रहने का दबाव बनाया। साथ ही हॉस्टल संचालक ने पीड़िता को कहा कि मेसकर्मी उससे शादी कर लेगा। 

बताया गया कि जब इसका विरोध किया तो हॉस्टल संचालक ने आरोपित मेसकर्मी को लड़की के फोटो और वीडियो को वायरल करने के लिए उकसाना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस की मदद ली और शिकायत मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया


Find Us on Facebook

Trending News