बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय में एएनएम स्कूल की छात्राएं भूख हड़ताल पर.. ट्रेनिंग ले रही छात्राओं ने कहा- हॉस्टल में बुनियादी सुविधाओं की कमी.. नहीं होती सुनवाई

बेगूसराय में एएनएम स्कूल की छात्राएं भूख हड़ताल पर.. ट्रेनिंग ले रही छात्राओं ने कहा- हॉस्टल में बुनियादी सुविधाओं की कमी.. नहीं होती सुनवाई

BEGUSARAI : - बेगूसराय में एएनएम स्कूल की छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठी हैं.. ये ट्रेनिंग ले रही छात्राओं ने कहा- हॉस्टल में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है.. जैसे मुख्यालय से सिदूर इलाके में जर्जर हास्टल, स्वच्छ जल की अभाव, एवं सुरक्षा के प्रोटेक्शन इत्यादि असुविधाएं कारण इन्हें ट्रेनिंग में होती काफी कठिनाई ऐसे में अधिकारियों को जब इस बात की देते हैं जानकारी तो नहीं होती है कोई सुनवाई.. जिससे नाराज़ एएनएम ट्रेनिंग छात्राओं ने भूख हड़ताल का निर्णय लिया और पिछले 2-3 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को साथ धरना पर सैकड़ों की संख्या में बैठीं हैं>

हड़ताल पर गई नर्सिंग छात्राओं ने बताया कि जिस हॉस्टल में वह रह रही हैं, उसे दो साल पहले ही बनाया गया था, फिर भी यहां कई दिक्कते आनी शुरू हो गई है। एक छात्रा ने बताया कि यहां पानी का लेयर काफी नीचे है, जिसके कारण सौ से डेढ़ सौ फीट के करीब पाइप डालने के बाद साफ पानी आ सकता है।लेकिन इस बिल्डिंग में सिर्फ 40 फीट के करीब ही पाइप लगाया गया है। जिसके कारण पानी गंदा आता है। साथ ही यहां नियमित साफ-सफाई भी नहीं होती है।

मामले में जब संबंधित अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने भी पानी की समस्या की बात को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए मैडम को जानकारी दी गई है। जल्द  ही इस समस्या को  दूर कर लिया जाएगा।

REPORT - AJAY SHASTRI

Suggested News