पहली बार हुआ ऐसा, मालगाड़ी के 13 डिब्बे से पटरी से उतर कर बिखर गए, लेकिन नहीं हुई कोई ट्रेनें प्रभावित

पहली बार हुआ ऐसा, मालगाड़ी के 13 डिब्बे से पटरी से उतर कर बिखर गए, लेकिन नहीं हुई कोई ट्रेनें प्रभावित

DEHRI : बड़ी खबर रोहतास जिले से सामने आई है। जहां  डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर अप लाइन मालगाड़ी का 13 डब्बा पटरी से उतर गए हैं। हादसा गया-डीडीयू रेलखंड के पहलेजा तथा करवंदिया रेलवे स्टेशन के  बीच तेंदुआ दुसाधि गांव के पास  हुआ है। हादसे के बाज मालगाड़ी के डिब्बे पटरियों के साथ खेत में पलट गए हैं। जिसके डेडीकेटेड फ्रंट कोरिडोर का अप तथा डाउन दोनों पर  बाधित परिचालन है। 

यात्री ट्रेनों पर नहीं पड़ा कोई प्रभाव

गौरतलब है कि फ्रेट कॉरिडोर पर सिर्फ मालगाड़ियों का ही परिचालन होता है। ऐसे में  मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सामान्य रूट पर चलनेवाली यात्री ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बताया गया कि ग्रेंड कार्ड लाइन पर यात्री ट्रेनें बिल्कुल सामान्य है।

कुछ माह पहले शुरू किया गया था फ्रेट कॉरिडोर

डीडीयू और सोननगर के बीच पिछले साल ही फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया था। जिसके बाद से इस रूट पर यह पहला बड़ा हादसा है। 

Find Us on Facebook

Trending News