GOPALGANJ : जिलाधिकारी मो मकसूद आलम के वाट्सएप अकाउंट को साईबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है। इस मामले को लेकर साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर साइबर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है। साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वही व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद से सरकारी नंबर पर किसी भी प्रकार के मैसेज का आदान-प्रदान बंद हो चुका है।
दरअसल इन दिनों साइबर अपराधियों द्वारा आम से लेकर खास तक के लोगों के साथ जालसाजी का खेल खेला जा रहा है। आलम यह है की साइबर अपराधियों द्वारा पल भर में बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी कर ली जा रही है। फिर सोशल मीडिया को ही हैक कर कई तरह के अपराधिक काम करने लगे है। इस मामले में साइबर अपराधियो ने आम तो आम खास तक को भी नही छोड़ रहे है। इस में साइबर अपराधियो ने जिलाधिकारी मो मकसूद आलम को भी निशाना बना लिया है और उनके वाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया है।
बताया जाता है कि 17 जून को सुबह में डीएम ने जब व्हाट्सएप का उपयोग किया तो परेशानी उत्पन्न हुई। किसी भी प्रकार का मैसेज उनके सरकारी नंबर-9473191278 से नहीं हो रहा था। मोबाइल चेक किया तो पता चला कि मोबाइल नंबर 9473191278 से किसी भी प्रकार का कोई मैसेज नहीं जा रहा है। मामला साबइर से जुड़ने और व्हाट्सएप हैक होने का सामने आया, जिसके बाद 24 घंटे के लिए व्हाट्सएप ब्लॉक हो गया।
डीएम के सरकारी नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद जिला गोपनीय प्रशाखा के वरीय आशुलिपिक मुकेश कुमार वर्मा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अबतक साइबर अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है। बता दें कि इसके पहले तत्कालीन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और डीएम राहुल कुमार का फेसबुक अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक किया था।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट