GOPALGANJ : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। साथ ही सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए लगातार प्रशासन संवेदनशील है। इसको लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच द्वारा विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा वहां की गई साफ सफाई सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग के साथ-साथ वहां के पहुंच पथ से लेकर छठ घाट तक प्रकाश की व्यवस्था आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारीयों को पूर्व में ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर के हजियापुर छठ घाट, ब्लॉक मोड़ छठ घाट,भी० एम० फिल्ड छठ घाट और बस स्टैंड के समीप हरकोली साह के पोखरा छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल, विशेष कार्य पदाधिकारी शिवम गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी और कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे की उपस्थिति में किया गया। संबंधित घाटों पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, कंट्रोल रूम की व्यवस्था आवश्यकता अनुसार कंट्रोल रूम से माईकिंग ,घाटों पर अवस्थित पुल पर अधिक भीड़ न उपस्थित हो। इसके लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने बैकुंठपु प्रखंड केडुमरिया घाट अवस्थित नारायणी रिवर फ्रंट पहुंचे। जहां अवस्थित छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नदी में घड़ियाल दिखाई देने पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश संबंधित पदाधिकारीयों को दिए गए।
इसके साथ ही उन्होंने नारायणी रिवर फ्रंट पर आगामी 14 नवंबर को मनाये जाने वाले नारायणी महोत्सव 2024 की तैयारी से संबंधित वहां की साफ सफाई, पूर्व में नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण क्षतिग्रस्त घाट के मरम्मत एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गए। इसके बाद टंडसपुर छरकी छठ घाट का भी अवलोकन किया गया और आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट