बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार दो लोगों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद किया गया है। वहीं बरामद चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्करों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बगदाहा गांव निवासी राजेश यादव और अवध यादव शामिल है।

दरअसल इस संदर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसएपी साक्षी राय ने कहा की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक बाइक पर सवार दो लोग नेपाल से भारी मात्रा में चरस लेकर लेकर प्रवेश करनेवाले है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर पर बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान शुरू की गई। वाहन जांच के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो लोग पहुंचे। जिसे रोककर जांच किया गया तो उसके पास से 12 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपया बताई जा रही है। 

वही इस मामले में शीतल बरदाहां गांव निवासी दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। उन्होंने बताया की बरामद चरस की खेप नेपाल से लेकर बिहार आ रहे थे। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Suggested News