GOPALGANJ : जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धमंडी मोड़ के समीप बगीचा से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही मौके से हथियार बनाने का सामान, चार देशी कट्टा और एक बाइक बरामद किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशो की पहचान बरौली थाना के पिपरहिया गांव निवासी स्वर्गीय नसरूल्लाह के बेटा हैदर अली, सिवान जिले के जामो थाना के विशुनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय रामनारायण शर्मा के बेटा कमल शर्मा तरवारा थाना के हरिहर पुर गांव निवासी स्वर्गीय रामनारायण शर्मा का बेटा विजय कुमार शर्मा शामिल है।
दरअसल इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा ओर्गनाइज क्राइम संगठित अपराध पर बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धमंडी मोड़ के समीप बगीचा से मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। जिसमे चार देसी कट्टा और अवैध हथियार बनाने वाले कई सारे सामान बरामद किया गया है। इसमें तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से हथियार के साथ निर्मित वायरल तीन की संख्या में बरामद किया गया है। कट्टा के बट में लगने वाला लोहे का मुठिया,लोहे का हथौड़ा, हैक्सा ब्लेड, लोहे का रेती, छेनी, पेचकस बरामद किया गया है।
इनसे पूछताछ किया गया की हथियार बनाने के बाद ये कहा सप्लाई कर रहे रहे थे और रॉ मेटेरियल कहा से ला रहे थे। इसके बैकवर्ड फारवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए सदर एसडीपीओ 2 अभय रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर और भी जो लोग शामिल है उसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट