GOPALGANJ : जिले के बरौली थाना कहला नहर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए कार सवार अभियुक्तों के पास रखे गए ट्रॉली बैग में छिपाकर सोना बरामद किया गया है। बरामद सोना के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। तस्करो की पहचान सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे निवासी सुखदेव शर्मा के 23 वर्षीय बेटा संतोष कुमार और मारदापुर निवासी व्यास सिंह के 21वर्षीय बेटा रवि कुमार सिंह के रूप में की गई।
इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की गुप्त सुचना मिली कि एक क्रेटा वाहन से तस्करों द्वारा सोना के चूर्ण को केमिकल के साथ मिलाकर ट्रॉली बैग के निचला हिस्सा में लेयर बनाकर तस्करी की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर बरौली थाना क्षेत्र के कहला नहर के पास वाहन जांच अभियान शुरू की गई। इसी बीच एक कार रजि०नं० UP32KR9678 में सवार दो तस्कर रवि कुमार सिंह एवं संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास के ट्राली बैग के निचले परत में छिपाकर रखा Aqua Regia (एक केमिकल प्रोसेस है जिससे गोल्ड की रिकवरी की जाती है।) के साथ मिलाया गया सोना के चूर्ण को बरामद किया गया।
इसके बाद FSL टीम के उपस्थिति में स्थानीय सोनार से धातुशोधन प्रक्रिया के द्वारा धातु को अलग कराया गया, जिसके बाद 4 टुकडों में कुल 200.12 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग 15 लाख का सोना जैसा पीला धातु बरामद किया गया।
पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर इनके साथी ने यह बैग दिया था। फिलहाल फॉरवर्ड बैकवर्ड लिकेज स्थापित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस संदर्भ में बरौली थाना में कांड दर्ज किया गया है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट