GOPALGANJ : जिले के मीरगंज थाना पुलिस ने एक आठ वर्षीय बच्ची को अगवा करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अभियुक्तों की पहचान सिंगहा बलुआ टोला गांव निवासी शौकत अली व हथुआ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी खुर्शिद आलम शामिल है। दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है की मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक आठ वर्षीय बच्ची को 50 रुपए का नोट दिखाकर दो बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और अपने साथ लेकर सिंगहा बलुआ टोला की तरफ चले गए।
इस दौरान बच्ची के परिजन जब खोजबीन किए तब उन्हे पता चला की बच्ची को सिंगहा बलुआ टोला गांव में बदमाशो द्वारा लेकर गए है। जब मौके पर परिजन पहुंचे तब बदमाश फरार हो गए। इसके बाद परिजन मीरगंज थाना बच्ची को लेकर पहुंचे। जहां शिकायत दर्ज कराई गई। दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संदर्भ में मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मीरगंज थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि उनकी आठ वर्षीय बेटी को घर के पास से कुछ बदमाशों ने 50 का नोट देकर उसे अपने साथ लेकर चले गए। इस दौरान बच्ची के लापता होने के बाद उसकी खोजबीन की तो पता चला कि उसे दो लोगों ने अपने साथ पैदल ही बलुआ टोला के समीप लेकर जा रहे हैं।
इसके बाद परिजन बलुआ टोला में पहुंचे। शुक्रवार की रात को बदमाशो द्वारा बच्ची के हाथ-पैर बांधकर उसे बदमाश झाड़ी में रखे थे। टार्च की रोशनी पड़ने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि महिला के आवेदन पर सिंगहा गांव निवासी शौकत अली व हथुआ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी खुर्शिद आलम के खिलाफ बच्ची को बेचने की नीयत से अगवा करने के मामले में प्राथमिकी करने के साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट