बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के वासापिपरा पंचायत में 65 लाख की लागत से बन रहा है सरकारी अस्पताल, ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

गया के वासापिपरा पंचायत में 65 लाख की लागत से बन रहा है सरकारी अस्पताल, ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

GAYA : जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के फतेहपुर वासापिपरा पंचायत में बनाये जा रहे सरकारी अस्पताल के निर्माण में स्टीमेट से हट कर घटिया किस्म का सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 65 लाख की लागत से सरकारी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे घटिया मटेरियल का।प्रयोग किया जा रहा है। 

छरी, छड़, ईंट, सीमेंट और बालू लो क्लालिटी का लगाया जा रहा है। स्टीमीट से हट कर सीमेंट कम और बालू अधिक दिया जा रहा है। जिससे भवन की दीवार अत्यत ही कमजोर होगी। जिससे समय से पहले अस्पताल की दीवारे गिर सकती है। इसलिए हम सारे ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है और सरकार से मांग करते है कि अविलम्ब इसकी जांच प्रडताल कर ईमानदार अधिकारी के देख रेख में अस्पताल का निर्माण कराया जाए। जिससे अस्पताल का भवन मजबूत और टिकाऊ हो सके। 

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसका कार्य किसी बड़े ठीकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। जब मीडिया कर्मी पहुचा  तो ठीकेदार और मुंशी  मीडिया से बात करने से साफ इंकार करते हुए फरार हो गए।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News