MUNGER: बिहार सरकार लाख प्रयास कर ले पर पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब आलम यह है कि कोर्ट में एसआई समय पर डायरी पहुंचाने के नाम पर भी पुलिस कर्मियों के अवैध उगाही को अंजाम दिया जा रहा है।
ताजा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर का है। जहां पुलिस कर्मी के द्वारा समय पर डायरी पहुंचाने के नाम पे घुस लेने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा गया है कि कैसे हवेली खड़गपुर थाना में पदस्थापित एसआई प्रेम चंद नायक के द्वारा एक केस में डायरी पहुंचाने के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है।
वीडियो अनुसार एसआई के द्वारा डायरी कोर्ट पहुंचाने के नाम पर पैसा लेकर पॉकेट में रखा जा रहा है। वहीं पैसा देने वाला व्यक्ति के द्वारा एसआई का स्टिंग कर वीडियो बना लिया गया। और उस वीडियो को वायरल कर दिया गया। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज फॉर नेशन नहीं करता है।