बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर बिहार के मंत्री से रंगदारी मांगनेवाले बदमाश को 24 घंटे में दबोचा, जानें कौन है वो और कहां से हुई गिरफ्तारी

BIHAR CRIME - बिहार सरकार के मंत्री से रंगदारी की डिमांड करनेवाले बदमाश को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री से रंगदारी मांगी थी। आगे की कार्रवाई हो रही है।

BIHAR CRIME - लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर बिहार के मंत्री से रंगदारी मांगनेवाले बदमाश को 24 घंटे में दबोचा, जानें कौन है वो और कहां से हुई गिरफ्तारी
मंत्री को धमकी देनेवाला गिरफ्तार- फोटो : ANIL KUMAR

PATNA - बिहार सरकार के शरण संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से रंगदारी मांगने वाला अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली थाना मैक लिखित शिकायत दर्ज के बाद मामले की पड़ताल में जुटी और धमकी दिए गए फोन का पीछा करते हुए यूपी से घटना के मुख्य आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर पटना ले आई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 24 वर्षीय संजय यादव बेरोजगार युवक है। लगभग तीन महीने पहले मुंबई से यूपी अपने घर वापस आया था। 

दरअसल पटना के  कोतवाली थाना क्षेत्र के नियोजन भवन कार्यालय में 14 जनवरी की शाम मंत्री संतोष कुमार सिंह को मोबाइल फोन पर 30 लाख की रंगदारी अंडर वर्ल्ड डॉन लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मांगी गई थी वहीं माननीय मंत्री जी के नंबर पर मैसेज कर धमकी दी गई जिसमें लिखा गया कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुक्तने को तैयार रहे जिसके बाद कोतवाली थाना को लिखित शिकायत दर्ज कराया गया ।हालांकि महज कुछ ही घंटे में इस हाइ प्रोफाइल मामले का उद्भेदन करते हुए इस मामले में आरोपी युवक को यूपी के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद एक sit टीम डीएसपी कृष्ण 1 मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में तैयार कर अनुसंधान शुरू की गई जिसमें धमकी भरे कॉल के नंबर की जांच की गई लोकेशन यूपी के आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र का मिला। जिसमें पटना पुलिस ने यूपी के फूलपुर से संपर्क साधा और धमकी देने वाले युवक संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। इधर पटना पुलिस ने बिना देर किए हवाई मार्ग से यूपी पहुंची और आरोपित को न्यायिक प्रक्रिया के बाद पटना  लेकर पहुंची है।

फेसबुक से निकाला मंत्रियों का नंबर

पटना सेंट्रल एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित संजय यादव ने पूछताछ में बताया कि वो 3 महीने पहले मुंबई से यूपी अपने घर आया था  और अपने घर के निर्माण कार्यों में लगा था । गिरफ्तार संजय यादव reels और facebook देख आर्थिक तंगी से जूझते हुए उसने फेसबुक के जरिए बिहार सरकार के कई मंत्रियों का नंबर निकाला और फोन करने लगा जिसमें उसका एक कॉल बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को फोन कर 30 लाख रूपए की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। 

कमाने के लिए अपनाया शॉर्टकर्ट रास्ता

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संजय यादव मुंबई के कल्याण में कपड़ा दुकान में लेबर का काम किया करता था और वो काम छोड़ कर हाल में ही यूपी पहुंचा था। उसने अपने मोबाइल पर अंडर वर्ल्ड डॉन की खबरों को देख शॉर्ट कट तरीके से रुपया कमाने का उपाय सोच ये धमकी भरा कॉल मंत्री को किया था।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks