बिहार में शराब दुकानों को खोले सरकार....केंद्रीय मंत्री ने CM नीतीश से कर दी बड़ी मांग

बिहार में शराब दुकानों को खोले सरकार....केंद्रीय मंत्री ने CM नीतीश से कर दी बड़ी मांग

PATNA : बिहार की गिरती विधि व्यवस्था पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री  पशुपति कुमार पारस ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार फिर से 90 के दशक की ओर बढ़ रहा है। जंगलराज कायम हो गया है। प्रतिदिन जिला से लेकर राजधानी तक बेतहाशा हत्या का दौर शुरू हो चुका है, लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि 9 फरवरी को पारस पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए ये बातें कही। आगे उन्होनें कहा कि पूरा राज्य का प्रशासन दारू और बालू के अवैध वसूली के धंधों में लगी हुई है, जिसका नतीजा है कि सरकार के संरक्षण में माफिया फूल-फल रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बनकर हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है। 

आगे पारस ने कहा कि महागठबंधन सरकार के संरक्षण में दारू का अवैध धंधा चल रहा है। साफ शब्दों में कहा जाए तो शराब सभी जगह बिक रहा है। यह बातें सरकार भी बखूबी जान रही है। बिहार में दारू रूकनेवाला नहीं है। ये बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मालूम है। इस हालात में कानूनविदों से सलाह लेकर शराबबंदी कानून में संशोधन कर दारू की दुकानें को खोल देना चाहिये। जिससे सरकार का राजस्व की स्थिति सुदृढ़ हो सके। 

आगे पारस ने मीडियाकर्मियों से जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के उपर महागठबंधन के नेताओं द्वारा हो रहे हमले पर कहा कि उपेन्द्र को फैसला लेना है कि वे कहाँ रहेगें। आगे पारस ने कहा कि महागठबंधन सरकार में आपसी तालमेल नहीं है। लगता ऐसा है कि महागठबंधन की सरकार टूट कर अब सिर्फ लठबंधन की सरकार बच गयी है। 2024 लोकसभा चुनाव आते-आते महागठबंधन टूट कर बिखर जायेगा और एनडीए फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी। 

Find Us on Facebook

Trending News