फल्गु नदी को पुनर्जीवित करने की तेज हुई कवायद, बोधगया में राज्यपाल ने नमामि निरंजना अभियान का किया शुभारंभ

फल्गु नदी को पुनर्जीवित करने की तेज हुई कवायद, बोधगया में रा

GAYA : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के बेलगड्डा से फल्गु नदी का उदगम स्थल हैं जो बोधगया में निरंजना और गया में फल्गु नदी के नाम से प्रसिद्ध हैं। यह हिंदू सनातन धर्मावलंबियों के बीच काफी पवित्र नदी मानी जाती हैं। तीर्थयात्री अपने पूर्वजों का पिंडदान व तर्पण फल्गु के जल से हीं करते है। 

सालोभर इस नदी में पवित्र धारा रहे इसे लेकर नमामि निरंजना अभियान का शुभारंभ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा आज मंगलवार को किया गया। इस मौके पर बोधगया शंकराचार्य मठ के पूर्वी गेट के समीप से राज्यपाल ने निरंजना नदी का दर्शन किया। इसके बाद महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में अभियान का शुभारंभ किया है। 

इस मौके पर तकनीकी विशेषज्ञ ने नदी को पुनर्जीवित करने की योजना बनाई जाएगी। इस मौके पर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के डायरेक्टर जनरल जी0 अशोक कुमार, नमामि गंगे के कार्यकारी निदेशक विजेंद्र स्वरूप, आईआईटी खड़गपुर के डॉ. विनोद तारे, पर्यावरण और नदी विशेषज्ञ योगेश एंडले, नगर विकास आवास विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल,नमामि गंगे से जुड़े संजय सज्जन और सुरेश सिंह शामिल हुए।

Nsmch

गया से संतोष की रिपोर्ट