राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया वैशाली भ्रमण, अशोक स्तंभ और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को देखा

पटना. बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर शनिवार को वैशाली भ्रमण पर पहुंचे. वैशाली के विभिन्न स्थानों का बिहार का राज्यपाल ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने वैशाली के चतुर्मुखी महादेव मंदिर का दर्शन किया. वैशाली लगभग 4 घंटे तक रहने के दौरान उन्होंने यहां के ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों के बारे में जाना.
उन्होंने वैशाली जिलान्तर्गत भगवान बुद्ध एवं वैशालीगढ़ में उत्खनन से प्राप्त सामग्रियों से संबंधित संग्रहालय, अभिषेक पुष्करणी झील, अस्थि कलश स्तूप, चतुर्मुखी महादेव मंदिर, अशोक स्तंभ, जैन मंदिर, चौमुखी महादेव मंदिर तथा राजा विशाल का गढ़ आदि स्थलों का परिभ्रमण किया एवं वहाँ की स्थिति का जायजा लिया.
राज्यपाल के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया था। वैशाली और मुजफ्फरपुर के सीमा पर स्थित अशोक स्तंभ को भी बिहार का राज्यपाल ने देखा. चतुर्मुखी महादेव के मंदिर में बारे में भी उन्होंने जाना. इस मौके वैशाली जिला अधिकारी और वैशाली एसपी मौजूदा रहे.
इस दौरान मंदिर कमेटी के लोगों ने अंग वस्त्र देकर राज्यपाल को सम्मानित किया.