पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन को कल राज्यपाल दिलाएंगे शपथ, राजभवन में समारोह का होगा आयोजन

PATNA : पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन कल सुबह 9:30 बजे राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चन्द्रन को शपथ दिलायेंगे। इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह एवं पटना हाईकोर्ट के अन्य जज भी शपथ समारोह में उपस्थित रहेंगे।
शपथ समारोह के बाद पटना हाईकोर्ट के मुख्य चीफ जस्टिस कोर्ट में सुबह 11 बजे स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद हाईकोर्ट को सामान्य न्यायिक कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
बताते चलें की कृष्णन विनोद चन्द्रन अब तक केरल हाईकोर्ट के जज पद पर थे। जो अब पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में सेवाएं देंगे। पटना हाइकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट में जज बनने के बाद पटना हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद रिक्त हो गया था।
8 फरवरी,2023 को सुप्रीम कोर्ट की कालेजियम ने केरल हाईकोर्ट के जज के. विनोद चन्द्रन का नाम पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त करने के लिए अनुशंसित किया था। अब उन्हें शीघ्र ही बिहार के राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। पटना हाइकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट में जज बनने के बाद पटना हाइकोर्ट में जस्टिस सी एस सिंह एसीजे के रूप में कार्य कर रहे है। पटना हाइकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस के. विनोद चन्द्रन अप्रैल,2025 में सेवानिवृत होंगे।