NALANDA : भगवान महावीर की जयंती समारोह को यादगार बनाने में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग जुट हुआ है। दो दिवसीय समारोह रविवार से कुंडलपुर में होगा। भगवान महावीर की जयंती में देश के कोने-कोने से जैन श्रद्धालु जुटेंगे। समारोह की 21 अप्रैल की सुबह से होगी। लेकिन, कार्यक्रम में प्रशासनिक तौर पर उद्घाटन शाम 5 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।
दिग्म्बर जैन समिति के मंत्री विजय कुमार जैन ने बताया कि इसके विशिष्ट अतिथि भगवान महावीर जन्मभूमि कुंडलपुर के दिग्म्बर जैन समिति के पीठाधीश कर्मयोगी स्वस्ति रवींद्र कीर्ति होंगे। भगवान महावीर जन्मभूमि कुंडलपुर में शिरकत करेंगे। महोत्सव के पहले दिन कुंडलपुर समिति द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
भगवान महावीर की मुख्य मंदिर में विराजमान प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता भी होगी। दूसरे दिन 22 अप्रैल की सुबह में नित्य अभिषेक पूजन, विश्व शांति महावीर मंडल विधान, दिगम्बर जैन समिति द्वारा अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
REPORT - PRANAY RAJ