भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर महागठबंधन ने लौह पुरुष के अपमान का लगाया आरोप, पुतला दहन कर जताया विरोध

SHEOHAR : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा शिवहर के एक जनसभा में जाने के दौरान स्थानीय जीरो माइल चौक पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर फूल का माला फेंक कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से नाराज़ महागठबंधन के नेताओं के द्वारा पुतला दहन किया गया है। 

जदयू के जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान के नेतृत्व में एमएलसी  खालिद अनवर, पूर्व विधायक सरफुद्दीन, जदयू नेता नवनीत कुमार झा, जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, राजद जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खां, महबूब आलम , राणा राजीव सहित सैकड़ों महागठबंधन के नेताओं के द्वारा कहां गया कि महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं।

Nsmch
NIHER

उन्होंने कहा की जो दल अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करेगी। वह क्या आम जनता को सम्मान करेगा। राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, जदयू नेता नवनीत कुमार झा ने कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को समय का अभाव था तो वे गाड़ी से उतर कर श्रद्धासुमन अर्पित करते। 

उन्होंने कहा कि उन्हें कोई अधिकार नहीं हमारे महापुरुषों के इस तरह अपमान करें। पुतला दहन कार्यक्रम में नीतीश गिरी युवा अध्यक्ष ,महबूब आलम, गया राम, दीपू पटेल ,संजू पटेल, ऋषि कुमार ,वीरेंद्र यादव ,विनोद यादव युवा राजद जिला अध्यक्ष, अंजनी कुमार सिंह ,रहमत शेख, अनिल पटेल, ध्रुव झा, धनंजय झा, साबिर आलम, टीमन पटेल, रहमान शिवहरिया सहित अन्य मौजूद रहे।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट