अलबेला इवेंट की ओर से देव और दिवा मॉडल हंट शो का हुआ ग्रैंड फिनाले, शवानी और प्रयास पांडे रहे विनर

PATNA : अलबेला इवेंट द्वारा आयोजित देव और दिवा सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले 19 सितंबर को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में संपन्न हुआ। कंपनी के डायरेक्टर मनमीत सिंह अलबेला ने बताया कि 2010 से 2019 तक 10 सालों तक देव एंड दिवा मॉडल हंट शो का आयोजन किया गया। लेकिन कोविड आने के बाद 3 सालों का गैप हुआ और 2023 में हम 11 वां सीजन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की हर साल इस शो में बॉलीवुड के सितारे आते है। इस शो के मध्यम से यहां के युवाओं के लिए एक सही मंच देना चाहते हैं। इस शो से कई लोगों ने अपनी पहचान बनाई है। चाहे वह एक्टिंग में हो या मॉडलिंग। हमारा मकसद केवल इस शो के माध्यम से उन्हें मुंबई जाने का एक रास्ता दिखाना है।
अलबेला ने कहा की हर साल की तरह इस बार भी प्रतियोगिता में जितने वाले प्रतिभागियों को इनाम के तौर पर ₹50000-50000 नकद इनाम दिया गया है। साथ ही आने वाले फैशन शो,ऐड फिल्म और म्यूजिक एल्बम में काम करने का सुनहरा मौका भी मिलेगा।
शवानी और प्रयास पांडे इस बार के विनर रहें है। जीतने वाले प्रतिभागियों को 50 हजार रूपए का इनाम दिया गया। इस मौके पर एक्टर आफताब शिवदासानी, गुलशन ग्रोवर और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह जज के रूप में शामिल हुई।