बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण के लिए मैदान का कर दिया बंटवारा, विरोध में उतर आधा दर्जन पंचायत के युवा, कहा - हमें मंजूर नहीं

फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण के लिए मैदान का कर दिया बंटवारा, विरोध में उतर आधा दर्जन पंचायत के युवा, कहा - हमें मंजूर नहीं

BHAGALPUR :  भागलपुर जिला के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर में 1.20 करोड़ की लागत से फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निर्माण को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। प्रखंड के पांच छह पंचायतों के युवाओं ने इस निर्माण कार्य को लेकर आपत्ती जाहिर की है और निर्माण को स्ट्रक्चर में बदलाव को लेकर जिले के डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

यह बताया कारण

पंचायत और आस पास के सैकड़ों युवाओं का कहना है कि सैदपुर ग्राम पंचायत के मैदान में लगभग पांच से छह पंचायतों के युवा  अलग अलग सरकारी नौकरियों फ़ौज तथा बिहार पुलिस की नौकरी के लिए यहां पर जी तोड़ मेहनत करने के लिए रोजाना सुबह शाम आते हैं। इन युवाओं ने बताया यह पूरे प्रखंड का सबसे बड़ा खेल मैदान है। जिसके कारण अब इस मैदान  में बिहार सरकार के  द्वारा फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है।

इस युवाओं का कहना है कि फुटबॉल स्टेडियम से हमें कोई परेशानी नहीं है बशर्ते फुटबॉल स्टेडियम के नाम पर इस मैदान का दो भाग नही किया जाय। इन युवाओं ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण के लिए फील्ड को बीच से ही दो भागों में बांटा जा रहा है। जिससे परेशानी है। मैदान का दो भाग हो जाने से ट्रैक प्वाइंट बहुत ही घट कर छोटा हो जायेगा।

छोटा हो जाएगा मैदान

 अभी जिस तरीके से इस मैदान पर निर्माण करवाया जा रहा है से ऐसा प्रतीत होता है कि आगे भविष्य में यहां के युवा इस पद से वंचित हो जाएंगे क्योंकि तैयारी में इस्तेमाल होने वाले रनिंग ट्रैक की जगह नहीं बचेगी। जिससे न फुटबॉल स्टेडियम के लिए पर्याप्त जगह होगी, न ही क्रिकेट के लिए प्रैक्टिश करने की जगह बचेगी। जिससे सैकड़ों युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जायेगा।

हमारी सरकार से मांग है कि स्टेडियम का निर्माण तो करवाया जाए लेकिन बच्चों के युवाओं के दौड़ने के लिए रनिंग ट्रैक की भी जगह दी जाए ताकि युवाओं का भविष्य भी उज्जवल हो सके। अब युवाओं के भविष्य को लेकर प्रशासन क्या फैसला लेती है। यह स्टेडियम का भविष्य तय करेगी

क्या कहते हैं ठेकेदार

ठिकेदार के द्वारा बताया गया की हमारे द्वारा मैदान के दोनो तरफ गेट बनाया जाएगा।


Suggested News